Russia Ukraine War: सोशल मीडिया कंपनियों का रूस पर ‘अटैक’! यूक्रेन के समर्थन में लिया ये एक्शन


Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हमले के बाद रूस (Russia Ukraine War) पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को सोशल मीडिया कंपनियों ने भी रूस के मीडिया आउटलेट पर बैन लगाने की घोषणा कर दी. 

गूगल के स्वामित्व वाले यूट्यूब (You Tube) ने मंगलवार को कहा कि उसने पूरे यूरोप में रूसी समाचार आउटलेट आरटी (Russia Today) और स्पुतनिक को बंद कर दिया है. गूगल कंपनी इससे पहले रूस में फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम को भी बंद कर चुकी है. 

RT और स्पुतनिक को किया बैन

यूट्यूब ने पोस्ट करके कहा, ‘यूक्रेन में चल रहे युद्ध के कारण हम RT और स्पुतनिक (Sputnik) से जुड़े यूट्यूब चैनलों को पूरे यूरोप में तुरंत प्रभावी रूप से बंद कर रहे हैं. हमारे सिस्टम को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा. हमारी टीमें चौबीसों घंटे हालात की निगरानी करके त्वरित कार्रवाई कर रही हैं.’

‘अब झूठ नहीं फैला सकेंगी रूसी कंपनियां’

यूरोपीय संघ आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय देश मिलकर ‘क्रेमलिन की मीडिया मशीन’ पर प्रतिबंध लगाएंगे. उन्होंने कहा, ‘सरकार के स्वामित्व वाले रशिया टुडे, स्पुतनिक और उनकी सहायक कंपनियां अब पुतिन के युद्ध को सही ठहराने के लिए अपना झूठ नहीं फैला सकेंगी. हम यूरोप में उनके विषाक्त और हानिकारक दुष्प्रचार पर प्रतिबंध लगाने के लिए उपकरण विकसित कर रहे हैं.’

इससे पहले, मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने पूरे यूरोपीय संघ में रूसी सरकारी मीडिया आउटलेट आरटी और स्पुतनिक (Sputnik) को ब्लॉक कर दिया था. RT और स्पुतनिक पेज अब ईयू में फेसबुक और इंस्टाग्राम पर नहीं दिखाई देंगे. मेटा कंपनी (Meta) में वैश्विक मामलों के अध्यक्ष निक क्लेग ने ट्विटर पर कहा, ‘हमें रूसी सरकार नियंत्रित मीडिया के संबंध में और कदम उठाने के लिए कई सरकारों और यूरोपीय संघ से अनुरोध प्राप्त हुए हैं.’

सोशल मीडिया पर कई अकाउंट हुए बैन 

उन्होंने सोमवार देर रात पोस्ट किया, ‘मौजूदा स्थिति की असाधारण प्रकृति को देखते हुए हम इस समय पूरे यूरोपीय संघ में आरटी और स्पुतनिक तक पहुंच को प्रतिबंधित कर देंगे.’ सोशल मीडिया नेटवर्क ने रूसी सरकारी मीडिया को भी इस प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन देने से रोक दिया है. मेटा कंपनी (Meta) इससे पहले यूक्रेन में रूस सरकार की ओर से नियंत्रित सोशल मीडिया अकाउंट को भी अवरुद्ध कर चुकी है. मेटा ने यूक्रेन में ऐसे लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद किए हैं, जो कथित रूप से फर्जी समाचार संपादक, विमानन इंजीनियर और लेखक बनकर रूसी हमले के बारे में गलत सूचना फैला रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- बिना जंग में जाए दूसरे देश को बर्बाद कर देती है ये आर्मी, हर मुल्क की बनी पहली पसंद

फर्जी अकाउंट खोले जाने का आरोप

कंपनी ने कहा कि कुछ लोगों ने स्वतंत्र समाचार संस्थाओं के रूप में वेबसाइटें चलाईं और फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, टेलीग्राम और रूसी ओडनोक्लास्निकी और वीके ऐप सहित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकली अकाउंट बनाए. इस ऑपरेशन ने स्वतंत्र समाचार आउटलेट के रूप में कुछ मुट्ठीभर वेबसाइटें चलाईं, जिनमें दावा किया गया कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को एक असफल राज्य बताकर धोखा दिया है.

LIVE TV

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.