SBI, HDFC और केनरा बैंक के कस्‍टमर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, बैंकों ने द‍िया ये तोहफा


नई द‍िल्‍ली : SBI, HDFC & Canera Bank FD Rates : एसबीआई, एचडीएफसी बैंक के बाद अब केनरा बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने अलग-अलग टाइम पीर‍ियड वाली फ‍िक्‍स ड‍िपाज‍िट (FD) पर 0.25 प्रत‍िशत तक ब्‍याज दरें बढ़ा दी हैं.

1 मार्च, 2022 से प्रभावी हुई नई दरें

केनरा बैंक की तरफ से जारी बयान में कहा गया क‍ि नई दरें 1 मार्च, 2022 से प्रभावी हैं. इसमें कहा गया कि एक साल की अवधि के लिए एफडी की ब्याज दर को बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दिया गया है. एक से दो साल के लिए एफडी पर इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.15 प्रतिशत कर दिया गया है. 2-3 साल की एफडी पर अब 5.20 प्रतिशत सालाना ब्‍याज म‍िलेगा.

यह भी पढ़ें : इस शेयर को लेने वालों की हुई बल्‍ले-बल्‍ले, 1 लाख के हो गए सीधे 11 करोड़

अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी

केनरा बैंक की तरफ से 3-5 साल की जमा पर ब्याज दर 5.45 प्रतिशत कर दी गई है, जो पहले 5.25 फीसदी थी. बैंक की तरफ से कहा गया कि 5-10 साल की सावधि जमा पर अधिकतम 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर ब्याज दर को 5.5 प्रतिशत कर दिया गया है. सीन‍ियर स‍िटीजन को सभी एफडी पर 0.50 प्रतिशत यानी आधा प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा.

आरडी पर म‍िलने वाला ब्‍याज भी बढ़ाया

आपको बता दें प‍िछले द‍िनों एसबीआई (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर में बदलाव क‍िया है. एसबीआई ने 20 फरवरी को र‍िकर‍िंग ड‍िपाज‍िट की दरों में भी बदलाव किया था.

यह भी पढ़ें : आयुष्‍मान भारत कार्ड होल्‍डर्स के ल‍िए बड़ी खबर, करा सकेंगे इतने लाख तक की सर्जरी

SBI में FD पर म‍िलने वाला ब्‍याज

7 द‍िन से 45 द‍िन तक—–2.90 %
46 द‍िन से 179 द‍िन तक—–3.90 %
180 द‍िन से 210 द‍िन तक—–4.40 %
211 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए—–4.40 %
1 साल से अध‍िक और दो साल से कम के ल‍िए—–5.10 %
2 साल से अध‍िक और 3 साल से कम के ल‍िए—–5.20 %
3 साल से अध‍िक और 5 साल से कम के ल‍िए—–5.45 %
5 साल से 10 साल तक के ल‍िए—–5.50 %
(सोर्स : www.paisabazaar.com) (वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए हर अवध‍ि पर 0.50 प्रत‍िशत का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज)

HDFC में FD पर म‍िलने वाला ब्‍याज

7 से 14 द‍िन तक—–2.50 %
15 से 29 द‍िन तक—–2.50 %
30 से 45 द‍िन तक—–3.00 %
46 द‍िन से 60 द‍िन तक—–3.00 %
61 द‍िन से 90 द‍िन तक—–3.00 %
91 द‍िन से 6 महीने तक—–3.50 %
6 महीना 1 द‍िन से 9 महीने तक—-4.40%
9 महीना 1 द‍िन से 1 साल से कम के ल‍िए—-4.40%
1 साल तक के ल‍िए—-5.00%
1 साल 1 द‍िन से 2 साल तक के ल‍िए—-5.00%
2 साल 1 द‍िन से 3 साल तक के ल‍िए—-5.20%
3 साल 1 द‍िन से 5 साल तक के ल‍िए—-5.45%
5 साल 1  द‍िन से 10 साल तक के ल‍िए—–5.60 %
(सोर्स : www.paisabazaar.com) (वर‍िष्‍ठ नागर‍िकों के ल‍िए हर अवध‍ि पर 0.50 प्रत‍िशत का अत‍िर‍िक्‍त ब्‍याज)

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.