Ukrainian Tank Man Video: यूक्रेन ने अकेले दम पर हाथों से रोका रूसी टैंक, वीडियो देख याद आया चीन का ‘टैंक मैन’


रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में यूक्रेनी लोगों के दमदार विरोध के कई नजारे देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें एक यूक्रेनी नागरिक अकेले दम पर सिर्फ अपने हाथों के सहारे एक रूसी टैंक (Ukrainian Tank Man Video) को रोकता नजर आ रहा है।

बताया जा रहा है कि रूसी सैनिकों का एक काफिला यूक्रेन के किसी कस्बे से गुजर रहा था। इसी दौरान ये शख्स टैंक को रोककर उस पर चढ़ जाता है और उसे रुकने को मजबूर कर देता है। इसके बाद ये शख्स चुनौती देते हुए टैंक के आगे घुटनों के बल बैठ जाता है। इसके बाद वहां मौजूद कुछ अन्य लोग इस शख्स को समझा कर वहां से उठाकर साइड में ले आते हैं। ये शख्स वहां से हट तो जाता है, लेकिन उसके हावभाव साफ बता रहे थे कि उसमें भारी गुस्सा है, वो टैंक पर बैठे रूसी सैनिकों को फिर खरी खोटी सुनाती है।

युद्ध के बीच यूक्रेन में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस शख्स को यूक्रेन का टैंक मैन बता रहे हैं। इसकी तुलना चीन में 1989 में थियानमेन नरसंहार (Tiananmen Massacre) के दौरान हुई उस घटना से की जा रही है, जब टैंकों की कतार के सामने हाथों में 2 शॉपिंग बैग लिए एक शख्स आकर खड़ा हो गया था। ये तस्वीर दुनियाभर में देखी गई और ये शख्स टैंक मैन (China Tank Man) के नाम से प्रसिद्ध हो गया। टैंक मैन दुनियाभर में विरोध का प्रतीक बन गया।

क्या था थियानमेन नरसंहार?
दरअसल, थियानमेन स्क्वेयर पर साल 1989 में लोकतंत्र के समर्थन में एक विशाल विरोध प्रदर्शन हुआ था। चीनी सरकार ने उस समय उस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलवा दी थीं। इसमें हजारों लोगों की मौत हो गई थी। टैंक मैन वाली तस्वीर इसी नरसंहार के दौरान सामने आई थी।

अब यूक्रेन में हुई इस घटना ने लोगों को टैंक मैन की ये तस्वीर याद दिला दी है। बहरहाल, आपको बता दें कि यूक्रेन में लोगों द्वारा रूसी सेना का विरोध की ये कोई पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें यूक्रेन के नागरिकों को रूसी सैनिकों से बहस करते या उन्हें भगाने की कोशिश करते देखा गया है। इतना ही नहीं कई यूक्रेनी नागरिक तो अब खुद रूसी सेना के खिलाफ हथियार भी उठा चुके हैं।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.