Russia Ukraine War: हथियार थामने पर 1.5 लाख डॉलर, दुश्मन को टपकाने पर 300 डॉलर गिफ्ट में


Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक दोनों देशों को काफी नुकसान पहुंच चुका है. चारों तरफ से आलोचनाओं के बावजूद रूस का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं रूस के हमलों का यूक्रेन लगातार जवाब दे रहा है. यूक्रेन ने तय कर लिया है कि वो रूस के आगे झुकेगा नहीं. मंगलवार को यूरोपीय संसद में दिए संबोधन में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी अपना रुख साफ कर दिया, उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोग और यूक्रेन की सेना शानदार है. हम आखिरी दम तक लड़ेंगे. इस बीच यूक्रेन के एक कदम ने सभी को चौंका दिया है. यूक्रेन ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए खुली भर्ती का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यूक्रेन की सरकार लड़ाई में शामिल होने वालों को बड़ी रकम भी देगी.

यूक्रेन की लड़ाई में साथ देने वालों को मिलेगी मोटी रकम

आइये अब आपको बताते हैं यूक्रेन ने नागरिकों को युद्ध में शामिल होने के लिए क्या पेशकश की है. यूक्रेन की सरकार ने कहा है कि युद्ध में हथियार थामकर यूक्रेन के लिए लड़ने वालों को डेढ़ लाख डॉलर दिया जाएगा. इसके साथ ही इस बयान में यह भी कहा गया है कि दुश्मन सेना के एक सैनिक को मार गिराने पर 300 डॉलर अतिरिक्त रकम भी दी जाएगी.

डेढ़ लाख से ढाई लाख डॉलर तक रेट तय

बता दें कि यह घोषणा यूक्रेन के खुफिया विभाग ने अपने टेलीग्राम चैनल पर की है. रूस के खिलाफ युद्ध मे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल करने के लिए यूक्रेन ने इतने बड़े इनाम का ऐलान किया है. मौत के घाट उतारने पर 300 डॉलर और सैन्य उपकरण पकड़ने पर डेढ़ लाख से ढाई लाख डॉलर तक का रेट तय किया गया है.

दुश्मन सैनिक को मारने पर 300 डॉलर

इसमें कहा गया है कि रूसी सेना के टैंक पर कब्जा करने पर ढाई लाख रिव्निया (यूक्रेनी करेंसी) दिया जाएगा. बख्तरबंद गाड़ियों को पकड़ने पर डेढ लाख रिव्निया, इन्फैंट्री कॉम्बैट वेहिकल को पकड़ने पर 2 लाख रिव्निया और किसी रूसी सैनिक को घायल करने या मारने पर यूक्रेन की सरकार 300 डॉलर देगी.

यूक्रेन पहले ही जारी कर चुका ये आदेश

बता दें कि रूस की लगातार एयरस्ट्राइक के चलते लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में हैं. लाखों की संख्या में लोग यूक्रेन छोड़कर जा चुके हैं. यूक्रेन को छोड़कर जाने वालों में ज्यादातर महिलाएं, बच्चे या बुजुर्ग हैं. काफी संख्या में लोगों के देश छोड़कर जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आदेश जारी कर रखा है कि युवा और युद्ध लड़ने के काबिल लोग देश छोड़कर नहीं जा सकते.

LIVE TV

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.