Bhopal शुरू हुई स्काई डाइविंग, आसमान से रोमांच का नजारा, जानिए टिकट प्राइस


भोपाल. आज से मध्य प्रदेश (MP) भी देश के उन शहरों में शुमार हो गया है जहां एडवेंचर स्पोर्ट्स का मजा लोग ले सकेंगे. यहां आज से स्काई डाइविंग ((Sky Diving) ) शुरू हो गयी है. लोगों में इतना उत्साह है कि पहले ही दिन 31 मार्च तक की एडवांस बुकिंग पूरी हो चुकी है.

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एडवेंचर स्पोर्ट्स स्काई डाइविंग का उद्घाटन किया. शहर के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर में इसका आयोजन किया गया है. पहले ही दिन लोगों में गज़ब का उत्साह देखने मिला. पहले सप्ताह 45 लोगों का स्लॉट बुक है. बाकी उसके बाद के स्लॉट में जंप करेंगे. 31 मार्च तक कुल150 लोगों की बुकिंग है.

ऐसे लगायी जाएगी डाइव

रूद्र भानु सोलंकी शहर पहले स्काई डाइवर बने. उन्होंने तिरंगा लेकर 10 हजार फीट की ऊंचाई से डाइव लगाई. इसके लिए सुरक्षा के कड़े मापदंड हैं. डाइवर को प्लेन से आकाश में ले जाया जाएगा और फिर 10 हजार फीट की ऊंचाई से वो एक्सपर्ट के साथ जंप करेगा. कुछ देर हवा में रहने के बाद पैराशूट खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Budget 2022 : बजट सत्र में तय होगा डिप्टी स्पीकर, कमलनाथ सरकार का बदलाव रहेगा बरकरार या…

भोपाल में दो दिन कार्यक्रम

भोपाल में 1 और 2 मार्च दो दिन का ये कैंप है. उसके बाद 3 और 4 मार्च को उज्जैन में स्काई डाइविंग की जाएगी. इच्छुक लोगों को 31 हजार 270 रुपए देना होंगे. स्काई डाइविंग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक की जा सकेगी. ये आयोजन पायोनियर फ्लाइंग अकादमी की पार्टनर स्काई हाई इंडिया कर रहा है.

प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने किया था टेस्ट

स्काई डाइविंग की आज से शुरुआत होने से पहले मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने खुद टेस्ट डाइव किया था. 10 हजार फीट की ऊंचाई से उन्होंने डाइव मारी थी और आयोजक कंपनी की व्यवस्था देखी थी. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Adventure sport, Bhopal latest news, Madhya pradesh latest news

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.