War News: टैंक-तोप, बख्तरबंद…यूक्रेन ने तबाह किया रूसी सेना का काफिला, सड़कों पर दिख रहा तबाही का मंजर


कीव: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War News) लगातार पांचवे दिन भी जारी है। पिछले चार दिनों से रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव (Russian Army Attacks on Kyiv) पर कब्जे की कोशिश कर रही है। लेकिन, यूक्रेनी सेना (Ukrainian Army) की जबरदस्त जवाबी कार्रवाई के कारण रूस के मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इस बीच कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें जंग के बाद की तबाही साफ नजर आ रही है। यूक्रेनी सेना छापामार शैली में रूसी सेना के बड़े-बड़े काफिलों को निशाना बना रही है। पश्चिमी देशों से मिले एंटी टैंक मिसाइलों के दम पर यूक्रेनी सेना रूस को बड़ा नुकसान भी पहुंचा रही है। जगह-जगह रूसी सेना के टैंक, तोप, आर्मर्ड व्हीकल सड़कों के किनारे बर्बाद नजर आ रहे हैं। इसके बावजूद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने कदमों को पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, कीव के बाहरी इलाकों में जबरदस्त युद्ध छिड़ा हुआ है। हालांकि, यूक्रेनी सेना ने कई मोर्चों पर रूस को पीछे ढकेल दिया है। रूसी सेना के काफिलों पर यूक्रेनी सेना की जबरदस्त कार्रवाई के निशान सड़कों पर साफ नजर आ रहे हैं। यूक्रेन ने एंटी टैंक मिसाइलों से रूसी सेना के कई गाड़ियों को बर्बाद कर दिया है। रिपोर्ट में सड़कों पर बर्बाद हुई गाड़ियों के आसपास सैनिकों के शव भी पड़े नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये शव रूसी सैनिकों के हैं, जो लड़ाई के दौरान मारे गए थे। यह झड़प इतनी ताजा थी कि गाड़ियों से अब भी धुआं निकलता नजर आ रहा था।

रूसी ट्रकों पर नजर आ रहे V के निशान
इन ट्रकों पर वी का निशान बना हुआ था, जिसका मतलब वोस्तोव होता है। यह रूसी सेना पूर्वी कमान के अंतर्गत आने वाली मशीनरी हैं। रिपोर्टर के साथ मौजूद यूक्रेनी सेना के एक बड़े अधिकारी ने दावा किया कि उनके सैनिक रूसियों पर भारी पड़ रहे हैं। हर इलाके से रूसी सैनिकों को खदेड़ा जा रहा है। हालांकि, उनके दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। अधिकारी ने अपना रैंक छिपाते हुए कहा कि जीत यूक्रेनी सेना की ही होगी। रूस उनके देश और लोगों की ताकत के आगे टिक नहीं पाएगा।

Ukraine War: खारकीव की जंग.. जिसने साबित कर दिया कि कोई है जो रूस से टकरा सकता है, उल्टे पैर भागी पुतिन की सेना !
भारी हथियारों से हमला कर रही रूसी सेना
रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य ठिकानों पर भारी हथियारों, मिसाइलों से हमला कर रही है। रूस की मिसाइलें खारकीव और कीव समेत कई शहरों में जमकर तबाही मचा रही हैं। खुद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावा किया है कि रूस ने खारकीव शहर में एक सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल से हमला किया। उन्होंने इसे निर्विवाद आतंक करार दिया। उन्होंने कहा कि कोई माफ नहीं करेगा। कोई नहीं भूलेगा। रूस की गोलाबारी में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में मंगलवार को फिर से नागरिकों को निशाना बनाया गया।

Russia Ukraine War (2).

यूक्रेनी सेना ने रूसी काफिलों पर किया जबरदस्त हमला

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.