UP Election 2022 का नतीजा आने से पहले ही बड़ी मुश्किल में घिरे राजा भइया!
कुंडा : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 27 फरवरी को जिन सीटों पर वोटिंग हुई, उनमें प्रतापगढ़ की कुंडा सीट भी शामिल थी। इसी दिन कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ समाजवादी पार्टी के बूथ एजेंट ने मुकदमा दर्ज करा दिया। कुंडा थाने में दर्ज एफआईआर में सपा एजेंट ने राजा भैया पर जातिसूचक गाली देने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। राजा भैया के अलावा 17 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। SC ST एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है।