UP Board Exam 2022: बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सफलता के लिए अपनाएं ये टिप्स


किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठने से कठिन होता है बोर्ड की परीक्षा में बैठना। लेकिन बोर्ड परीक्षा की तैयारी छात्रों को बेहतर अंक दिला सकती है। बस जरूरत है अच्छी तैयारी की स्ट्रेटेजी और अच्छे टिप्स की। यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा होने वाली है इसीलिए हम छात्रों के लिए लेकर आये हैं तैयारी के लिए बेहतर टिप्स जिनकी मदद से सफलता जरूर मिलेगी।

1. सिलेबस के विषय में जानें
12वीं की तैयारी के लिए आवश्यक है कि सिलेबस के विषय में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें। सिलेबस को देखें और उसके अनुसार ही तैयारी के लिए प्लान बनाएं। केवल वही पढ़ें जो सिलेबस में पूछा गया है अन्य विषयों को परीक्षा तक छोड़ दें। सिलेबस की जानकारी तैयारी की सबसे पहली सीढ़ी है।

2. केवल रटें नहीं समझे
अक्सर बच्चे अच्छे मार्क्स के लिए रटना शुरू कर देते हैं और विषय को समझना भूल जात हैं। जब किसी को विषय को रटा जाता है तो कुछ समय बाद वो दिमाग से उतर जाता है वहीं जब किसी विषय को समझ कर पढ़ा जाता है तब वह जीवन भर याद रहता है। छात्रों को यह सलाह दी जाती है कि विषयों को समझ कर पढ़ें ना कि केवल रटें।

3. पढ़ाई के बीच लें ब्रेक
अक्सर छात्र पढ़ते रह जाते हैं और ब्रेक लेना भूल जाते हैं। नतीजा ये आता है कि छात्र अक्सर ऊब जाते हैं और तैयारी में उनका मन नहीं लगता। जब मन नहीं लगता तो तैयारी करने का फायदा नहीं होता और समय भी नष्ट होता है। इसी कारण यह सलाह दी जाती है कि पढ़ाई के साथ बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें।

4. अच्छा और पॉजिटिव सोंचे

सारी तैयारी धरी रह जाती है जब हम पॉजिटिव नहीं सोचते। तैयारी के साथ-साथ जरूरी है कि छात्र अच्छा सोंचे और पॉजिटिव रहें। अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा और अच्छा होगा तो हमारी तैयारी पॉजिटिव रहेगी। पॉजिटिव सोच के साथ सफलता अपने आप मिल जाएगी।

5. मॉडल टेस्ट पेपर पढ़े
लास्ट ईयर के पेपर या मॉडल टेस्ट पेपर परीक्षा के विषय में पूरी जानकारी देते हैं। अगर छात्र मॉडल टेस्ट पेपर की सहायता से पढ़ते हैं तो उन्हें परीक्षा पैटर्न के बारें में तो जानकारी मिलेगी ही साथ ही छात्र एग्जाम प्रेशर झेलने के लिए भी उतना ही तैयार रहेंगे।

UP Board Exam Preparation Tips: कम समय में इस तरह करें परीक्षा की तैयारी, मिलेगी सफलता | NBT Life

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.