Kharkiv Situation Video : खारकीव में भारतीय छात्रों का हाल बेहाल, ऑडियो जारी कर हेमंत ने बताया कितना दर्द
छतरपुर : यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हुई है। सैकड़ों की संख्या में भारतीय छात्र खारकीव में फंसे हैं। एमपी के छतरपुर के रहने वाले हेमंत भी खारकीव में फंसे हुए हैं। उन्होंने खारकीव से एक ऑडियो क्लिप जारी किया है, साथ ही वहां का हाल (Ukrainians not allowing to board trains) बताया है। वहीं, हेमंत ने बताया कि भारतीय दूतावास हमसे कह रही है कि अपने रिस्क पर आओ। कुछ साथी रेलवे स्टेशन पर जाकर फंस गए हैं, उन्हें ट्रेनों में चढ़ने (indian students pain) नहीं दिया जा रहा है।
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बारीगढ़ क्षेत्र के टिकरी गांव से यूक्रेन में फसे MBBS के एक छात्र हेमंत ने वहां का हाल बताया है। हेमंत ने ऑडियो वायरल किया है जो कि बेहद चौंकाने वाला है। वायरल ऑडियो में हेमंत कह रहा है कि वह इस समय यूक्रेन के खरकीव शहर के अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में है। यहां के हालात बेहद खराब हैं, भारत सरकार के पास अभी भी हम लोगों को यहां से निकालने के लिए कोई प्लान नहीं है। #KharkivSituationNews #IndianStudentsInKharkiv #MPNews