Rajasthan PTET परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, जानें योग्यता, फीस और आवेदन करने का तरीका


राजस्थान में चार वर्षीय बीएड और दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Rajasthan PTET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबासइट ptetraj2022.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने पीटीईटी का नोटिफिकेशन (PTET 2022 Notification) जारी किया था। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन या आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये की फीस देनी होगी।

कौन कर सकता है अप्लाई?
पीटीईटी परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। प्री बीए बीएड बीएससी बीएड 2022 एडमिशन टेस्‍ट में शामिल होने के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

क्या है पीटीईटी परीक्षा
प्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी पीटीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी गवर्नमेंट एवं प्राइवेट शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड कोर्स और 4 वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए कराया जाता है।

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय कराएगा परीक्षा
पीटीईटी परीक्षा का कराने का जिम्मा 7 साल बाद फिर से जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को दिया गया है। पिछले तीन साल से इस परीक्षा का आयोजन बीकानेर के डूंगर कॉलेज द्वारा किया जाता रहा है। शिक्षा सत्र 2022-23 के लिए इस परीक्षा की नोडल एजेंसी जय नारायण विश्वविद्यालय जोधपुर को बनाया गया है।

Rajasthan PTET 2022 के लिए ऐसे करें अप्लाई

स्टेप 1: सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2022.com पर जाएं।
स्टेप 2: अब जिस भी कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद Fill application form के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 4: इसके बाद नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि और मांगी गई अन्य जानकारी सबमिट करें।
स्टेप 5: पूरी तरह से एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद फीस जमा करें।
स्टेप 6: सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें।

Top 10 Toughest Exams: ये हैं दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम | NBT Life

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.