Stray dog bitten one year old baby condition criticalParents working on the farm MPSG


उज्जैन. भोपाल के बाद अब उज्जैन में भी आवारा कुत्ते आतंक बन गए हैं. यहां सड़क छाप कुत्ते ने एक साल की बच्ची को नोंच डाला. बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गयी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना उज्जैन जिले के बड़नगर इलाके की है. बड़नगर रोड स्थित देवरा खेड़ी गांव में आवारा कुत्ते ने 1 साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने की कोशिश की. समय रहते बच्ची के माता पिता ने बड़ी मुश्किल से उसे कुत्ते के जबड़े से तो निकाल लिया लेकिन तब तक वो बुरी तरह लहु-लुहान हो चुकी थी.

खेत में सोई थी बच्ची
बड़नगर रोड स्थित देवरा खेड़ी गांव में खेत पर काम कर रहा एक परिवार उस वक्त चिंता और लाचारी में पड़ गया जब उनकी 1 वर्षीय मासूम बच्ची पर कुत्ता झपट पड़ा. माता पिता खेत में काम में व्यस्त थे और पास ही पेड़ की छांव में बच्ची को सुला दिया था. उसी दौरान अचानक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया. माता पिता कुछ समढ पाते तब तक तो कुत्ता उसे दबोच चुका था. बेबस से माता-पिता कुछ भी नहीं कर सके. बमुश्किल बच्ची को उन्होंने कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया और बच्ची को पास ही के एक अस्पताल में उपचार के लिए ले गए. लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे उज्जैन के जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Shiv Jyothi Arpanam Mahotsav : महाशिवरात्रि पर देखिए महाकाल की नगरी के अद्भुत नजारे, Photos

सिर और गाल पर जख्म
ये पूरा घटना क्रम दोपहर का है. झाबुआ जिले के बोलासा गांव के रहने वाले है राकेश और अंगूरी यहां मजदूरी करते हैं. वो देवराखेड़ी में खेत में आलू निकालने का काम कर रहे थे. खेत में ही उन्होंने अपनी बच्ची को सुला दिया था. उसी दौरान बच्ची पर आवारा कुत्ते ने झप्पटा मार दिया. उसकी चीख सुनकर माता पिता बचाने के लिए दौड़े. लेकिन तब तक तो कुत्ता उसके सिर में नोंच चुका था. सिर के अलावा बच्ची के गाल पर भी तीन टांके आये हैं. फिलहाल बच्ची का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है.

स्ट्रीट डॉग पर काबू नहीं
बीते कुछ समय में प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित विभिन शहरों से आवारा कुत्तों के हमलों की खबरें आ रही है. स्ट्रीट डॉग बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. भोपाल की घटना के बाद खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए थे. लेकिन स्ट्रीट डॉग की संख्या और उनके हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

आपके शहर से (उज्जैन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

Tags: Attack of stray dogs, Madhya pradesh latest news, Ujjain news

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.