Russia Air Strike on Ukraine: एक पल में पूरी बिल्डिंग तबाह, खारकीव में प्रशासनिक इमारतों पर हवाई हमले का वीडियो


| नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Mar 1, 2022, 1:21 PM

Embed

रूस ने यूक्रेन से दूसरे बड़े शहर खारकीव (Air Strike on Kharkiv) में हमले तेज कर दिए हैं। मंगलवार सुबह रूस ने यहां की कई प्रशासनिक इमारतों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की। एक बिल्डिंग पर रूस के हवाई हमले का वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे (Air Strike CCTV Video) में कैद हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बिल्डिंग हवाई हमले के चलते पलभर में तबाह हो जाती है। धुएं का गुबार उठता है और फिर बिल्डिंग आग के गोले में तब्दील हो जाती है। बिल्डिंग के सामने खड़ीं तमाम गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ जाती हैं।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.