Sanjay Raut: जांच एजेंसियां सिर्फ केंद्र के पास ही नहीं, महाराष्ट्र में भी हैं, संजय राउत का इशारा किस तरफ?
क्रिमिनल सिंडिकेट चला रही हैं एजेंसियां
संजय राउत ने कहा कि बीजेपी के कुछ नेताओं के साथ मिलकर महाराष्ट्र में केंद्रीय जांच एजेंसियां एक क्रिमिनल सिंडिकेट चला रही हैं। इस बात की भी जानकारी मैंने प्रधानमंत्री कार्यालय को बतौर सांसद और एक शिवसेना नेता के रूप में भी दी है। ऐसे जानकारी में उन्हें आगे भी देता रहूंगा। मुंबई वापस जाने के बाद मैं एक प्रेस कांफ्रेंस भी करूंगा।
जांच के बाद सब बाहर आएगा
संजय राउत ने कहा कि आईपीएस रश्मि शुक्ला के फोन टैपिंग मामले में भी जांच के बाद कई लोगों के नाम सामने आएंगे। जिनके इशारे पर यह फोन टैपिंग की गई थी। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी के कई नेताओं के फोन टैप किए गए थे। आखिर इसके जरिए रश्मि शुक्ला और उनके आकाओं की क्या मंशा थी? यह भी धीरे-धीरे जनता को पता चलेगा।
ठाकरे परिवार से बदला लेना चाहते हैं राउत
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने भी राउत पर कुछ दिनों पहले गंभीर आरोप लगाया था। तब सोमैया ने कहा था कि संजय राउत मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति द्वेष की भावना रखते हैं। सोमैया ने तब कहा था कि कुछ महीने पहले जब संजय राऊत ईडी के शिकंजे में फंसते हुए नजर आए थे। तब ठाकरे परिवार ने उनका साथ नहीं दिया था। इसी वजह से अब राउत, ठाकरे परिवार के खिलाफ द्वेष की भावना से काम कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने 19 बंगलों का यह पुराना मुद्दा उठाया है।
संजय राउत