ITBP के हिमवीरों ने महाशिवरात्रि का पर्व अनोखे तरीके से मनाया। चारों ओर बर्फ की मोटी चादर से ढकी अलकनंदा नदी के तट पर पहुंचे। यहां बद्रीनाथ मंदिर के सामने भारत माता की जय के नारे लगाए। खून जमा देने वाली ठंड में आईटीबीपी जवानों के भारत माता की जय नारे जोश पैदा करने वाले थे।