Indian Railway ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, जनरल डिब्बों में पुरानी व्यवस्था लागू करने का लिया फैसला
अभी तक भारतीय रेलवे ने ओन्ली पैसेंजर विथ रिजर्वेशन व्यवस्था लागू की थी। लेकिन अब बिना रिजर्वेशन के भी सफर किया जा सकता है। यानी समान्य टिकट लेकर भी यात्री सफर कर सकेंगे।
कोरोना के कम होते मामलों के कारण रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे अब ट्रेनों में फिर से unreserved कोच (गैर आरक्षित कोच) शुरू करने का फैसला किया है। यानी कि अब बिना रिजर्वेशन टिकट के भी आप जनरल टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। गौरतलब है कि अब तक कोविड के कारण सामान्य डब्बों (जनरल कोच) के लिए भी रिजर्वेशन कराना होता था।
देश में कोरोना की वजह से रेलवे में कई बदलाव हुए थे। ट्रेने चलना बंद हो गई थी, वहीं कुछ स्पेशल ट्रेने यात्रियों के सुविधा के लिए चलाए गए थे। ट्रेने को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन भी शुरू किया गया था। इसके अलावा जनरल डिब्बों में, जहां यात्रियों की अधिक संख्या होती थी। वहां भी सीट रिजर्व करने का नियम लागू किया गया। हालाकि अब जनरल डिब्बों में फिर से पुरानी व्यवस्था बहाल हो रही है।
इन ट्रेनों पर नियम नहीं होगा लागू
अभी तक भारतीय रेलवे ने ओन्ली पैसेंजर विथ रिजर्वेशन व्यवस्था लागू की थी। लेकिन अब बिना रिजर्वेशन के भी सफर किया जा सकता है। हालाकि एडवांस में बुक हो चुके ट्रेनों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कहा कि 120 दिन या 4 माह तक वाले ट्रेनों में यह व्यवस्था लागू नहीं किया जाएगा। उसके बाद के ट्रेनों में जनरल टिकट लेकर सफर किया जा सकता है।
रिजर्वेशन और बिना रिजर्वेशन के भी कर सकेंगे सफर
रेलवे के एक स्पोकपर्सन के अनुसार अब यात्री रिजर्वेशन और बिना रिजर्वेशन वाले दोनों टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। हालाकि इस दौरान कोविड के नियमों का पालन करना होगा।