indore Woman sapna made shocking revelation kills husband rishna with help of 2 lovers Rizwan and Bhaiyyu chops off body in 7 pieces over illicit relationship cgpg – पत्नी ने 2 दोस्तों और बेटे के साथ मिलकर पति की दी खौफनाक मौत, बोली


हत्या करने वाले कसाइयों ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने शरीर के दूसरे अंग देव गुराड़िया के नजदीक जंगल में फेंका. रिजवान और भय्यू का कहना था कि लाश को काटने के बाद वे देवास भाग गए थे. फिर टोंककला स्थित मुरसुदा मस्जिद में छिप गए. जब पुलिस के आने की सूचना मिली तो खिलचीपुर भागने की योजना बनाई. फिर पुलिस ने रिजवान के बड़े भाई पर सख्ती की और फोन लगवाया. फिर उसने जिस जगह रिजवान और भय्यू को बुलाया, वहां दबिश देकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.