delhi crime samachar: बहू ने 70 साल की सास को पीटा, सिर पर किया हीटर से वार


विशेष संवाददाता, नई दिल्लीः सेंट्रल ‌दिल्ली के राजेंद्र नगर में 70 साल की बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। बहु ने बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटा, लात-घूंसों से हमला करने के बाद आरोपी ने सिर पर हीटर से वार किया। इससे सास का तीन जगह से सिर फट गया। जख्मी हालत में पीड़िता को गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बाद में बहू सोनिका को गिरफ्तार कर लिया। उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

हर्ष विहार में पति ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई की, बाद में सिर पर डंडा मारा, सुबह मरी मिली पत्नी
बुजुर्ग प्रीति खन्ना (70) परिवार के साथ राजेंद्र नगर इलाके में रहती हैं। फैमिली में पति मनमोहन खन्ना, एक बेटा मनीष, बहू सोनिका खन्ना और पोता है। आरोप है कि 23 फरवरी को उनका बेटा कमरे में पोते को पढ़ा रहा था। इसी दौरान बहू सोनिका कमरे में पहुंची और गाली-गलौज करने लगी। बहू का कहना था कि प्रीति और मनमोहन उसके पति और पोते को उसके खिलाफ भड़काते हैं। प्रीति बहस से बचने के लिए कमरे से निकलने लगी। आरोप है कि इस बीच आरोपी सोनिका ने लात-घूंसे बरसा दिए। इतने पर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो करीब रखे लोहे के हीटर को उठाया और प्रीति के सिर पर कई वार कर दिए। प्रीति चकराकर वहीं गिर गईं।

एकतरफा प्यार में सिरफिरे आशिक ने हथौड़े से फोड़ा लड़की का सिर, घर जाकर फंदे से झूला
शोर-शराबा हुआ तो बेटा वहां पहुंचा और उसने मां को बचाया। बाद में मां को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.