delhi crime samachar: बहू ने 70 साल की सास को पीटा, सिर पर किया हीटर से वार
बुजुर्ग प्रीति खन्ना (70) परिवार के साथ राजेंद्र नगर इलाके में रहती हैं। फैमिली में पति मनमोहन खन्ना, एक बेटा मनीष, बहू सोनिका खन्ना और पोता है। आरोप है कि 23 फरवरी को उनका बेटा कमरे में पोते को पढ़ा रहा था। इसी दौरान बहू सोनिका कमरे में पहुंची और गाली-गलौज करने लगी। बहू का कहना था कि प्रीति और मनमोहन उसके पति और पोते को उसके खिलाफ भड़काते हैं। प्रीति बहस से बचने के लिए कमरे से निकलने लगी। आरोप है कि इस बीच आरोपी सोनिका ने लात-घूंसे बरसा दिए। इतने पर भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो करीब रखे लोहे के हीटर को उठाया और प्रीति के सिर पर कई वार कर दिए। प्रीति चकराकर वहीं गिर गईं।
शोर-शराबा हुआ तो बेटा वहां पहुंचा और उसने मां को बचाया। बाद में मां को अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है।