Sports News Live Updates: जेसन रॉय IPL 2022 से हटे, फीफा ने रूस को किया वर्ल्‍ड कप से बाहर


नई दिल्‍ली. जेसन रॉय (jason roy) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले ही डेब्‍यू करने जा रही फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (gujarat titans) को झटका दे दिया. इंग्लिश बल्‍लेबाज जेसन रॉय आईपीएल के इस सीजन से हट गए हैं. गुजरात ने रॉय को ऑक्‍शन में 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था.   रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मौजूदा सीजन के 2 राउंड के मुकाबले खत्म हो चुके हैं. लेकिन कई बड़ी टीमें 2 मैच के बाद भी पॉइंट टेबल में खाता नहीं खोल सकी हैं. तीसरे राउंड के मुकाबले 3 मार्च से शुरू होने हैं.  इस बीच 4 टीमों ने लगातार 2 जीत के साथ नॉकआउट राउंड की ओर कदम बढ़ा दिया है. कुल 38 टीमें टूर्नामेंट में उतर रही हैं. इन्हें 9 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए की बात की जाए तो मप्र और केरल दोनों टीम ने अपने-अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीत लिए हैं. ग्रुप-बी की बात करें तो बंगाल ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. ग्रुप-सी में कर्नाटक और ग्रुप-डी में मुंबई की टीम 9-9 अंक के साथ टॉप पर हैं. ग्रुप-ई में उत्तराखंड 2 मुकाबले जीतकर टॉप पर है. ग्रुप-एफ में पंजाब की टीम 10 अंक के साथ पहले स्‍थान पर है. ग्रुप-जी में महाराष्ट्र 8 अंक के साथ शीर्ष पर है. ग्रुप-एच में  छत्तीसगढ़ और  प्लेट ग्रुप में नागालैंड टॉप पर है.

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.