इंग्लैंड को एक दिन में मिली 3 बड़े मैचों में शिकस्त, भारत ने भी तोड़ा इंग्लिश फैंस का दिल
विंबलडन: यूरो कप के फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विंबलडन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में भी हार का सामना करना पड़ा. नील स्कूपस्कली और उनकी अमेरिकन जोड़ीदार देसीरा क्राव्जिक ने इंग्लिश जोड़ी जोए सलीसबरी और हैरियट डार्ट को सीधे सेटों में 6- 2, 7- 6 से मात दी.
भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज: वहीं दिन के एक अन्य मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में 8 रन से हराकर फैंस का दिल तोड़ दिया. भारत ने ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की पारी की बदौलत 4 विकेट पर 148 रन बनाए जिसके बाद इंग्लिश टीम 8 विकेट खोकर 140 रन बना सकी.
यह भी पढ़ें :
इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. तीसरा टी20 मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. भारतीय टीम ने कमाल की फील्डिंग की और टीम की चार बल्लेबाजों को रन आउट किया. शेफाली ने 48 रन बनाए जबकि स्पिनर पूनम यादव ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके. प्लेयर ऑफ द मैच दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए.