वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर को याद आए पुराने दिन, इंस्टाग्राम पर की खास पोस्ट
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 30 नवंबर को खेला जाएगा.
डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.
नई दिल्ली. क्रिकेट के खेल में टेस्ट का एक बड़ा महत्व होता है. कई दिग्गज खिलाड़ी लंबे प्रारूप को क्रिकेट का अहम हिस्सा मानते हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों में जुट चुकी थीं. लेकिन अब यह टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है. कई खिलाड़ी एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हैं. उनमें से एक नाम ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का भी है.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम 30 नवंबर से 12 नवंबर के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलने जा रही है. बुधवार को दोनों टीमें पर्थ में एक-दूसरे को टक्कर देंगी. इस मैच से पहले डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने अपनी डेब्यू कैप के साथ एक नई कैप को रखा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘साल का सबसे अच्छा समय.’
टेस्ट क्रिकेट से जल्द लेंगे संन्यास
डेविड वॉर्नर ने लंबे प्रारूप में अपना पदार्पण 2011 में किया था. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के बाद 36 वर्षीय ने टेस्ट करियर को लेकर बड़ा अपडेट दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं टेस्ट क्रिकेट शायद पहले छोड़ सकता हूं. 2024 में अगला टी20 वर्ल्ड कप होगा, (वनडे) विश्व कप अगले साल होने वाला है. टेस्ट क्रिकेट में यह मेरे आखिरी 12 महीने हो सकते हैं. लेकिन मुझे सफेद गेंद क्रिकेट काफी पसंद है.’
आकाश चोपड़ा ने संजू सैमसन को लेकर दी चेतावनी, बोले- आखिरी वनडे में नहीं मिला मौका तो…..
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल सकते हैं बड़ी पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर काफी अहम खिलाड़ी हैं. ऐसे में वह मेहमानों के खिलाफ लंबे प्रारूप में एक बड़ी पारी को अंजाम दे सकते हैं. हाल ही में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पूरी सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी. वॉर्नर को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह टेस्ट में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Australia vs west indies, David warner, Test cricket
FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 19:52 IST