बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर ने अध्यक्ष रोजर बिन्नी को भेजा नोटिस, जानें क्या था पूरा मामला
हाइलाइट्स
रोजर बिन्नी पर हितों के टकराव को लेकर लगे आरोप.
17 अक्टूबर को रोजर बिन्नी को बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (rogar binny) को एक नोटिस भेज दिया है. पीटीआई के मुताबिक सरन ने बिन्नी को हितों के टकराव का नोटिस दिया है. संजीव गुप्ता द्वारा बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी पर विवादित होने का आरोप लगाया था. उनके मुताबिक बिन्नी के विवादित हैं क्योंकि उसकी बहू मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती है. मयंती के पास भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के सभी मीडिया अधिकार हैं.
पीटीआई के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष को भेजे गए नोटिस में लिखा गया, ‘आपको इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के नियम और विनियम के नियम 39 (2) (बी) के तहत एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई द्वारा नियम 38 (1) (i) और नियम 38 (2) के उल्लंघन के लिए एक शिकायत प्राप्त हुई है. उक्त नियमों के अनुसार, आपकी ओर से “हितों के टकराव” का एक उदाहरण बनता है.’
20 दिसंबर तक देना होगा लिखित जवाब
नोटिस में आगे लिखा गया कि ‘आपको 20/12/2022 को या उससे पहले संलग्न शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया दर्ज करने का निर्देश दिया जाता है. उक्त प्रतिक्रिया को विधिवत निष्पादित हलफनामे द्वारा समर्थित किया जाना चाहिए.’
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट से पहले डेविड वॉर्नर को याद आए पुराने दिन, इंस्टाग्राम पर की खास पोस्ट
17 अक्टूबर को रोजर बिन्नी बने थे बीसीसीआई अध्यक्ष
बीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय टीम के लिए अपना अहम योगदान दिया है. उनकी मौजूदगी में टीम इंडिया ने 1983 में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. 67 वर्षीय ने भारत के लिए 27 टेस्ट और टी20 वनडे खेले हैं. 17 अक्टूबर को सौरव गांगुली के स्थान पर रोजर बिन्नी को 36वें बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में चुना गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Roger Binny, Saurav ganguly
FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 20:50 IST