MCD चुनाव से पहले AAP को झटका! तीन पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
सुरेंद्र सिंह को आम आदमी पार्टी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में दिल्ली कैंट सीट से उतारा था। इस चुनाव में सुरेंद्र सिंह ने जीत हासिल की। हालांकि 2020 के विधानसभा में पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया। इसके बाद वो एनसीपी में शामिल हो गए और चुनाव मैदान में आप के खिलाफ ही खड़े हो गए। जब 2020 में आप ने उनका टिकट काटा था तो उन्होंने कहा था-‘हमारा नारा होता है ‘मुश्किल वक्त कमांडो सख्त’। यह सब चलता रहता है जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।’ सुरेंद्र सिंह जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ था। उन्होंने लंबे समय तक भारतीय सेना में रहकर देश की सेवा की है।