रतलाम में लगा रोजगार मेला, 11 कंपनियों में चयनित हुए 82 युवा, जानें डिटेल
जयदीप गुर्जर/रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन हुआ. जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इसके अलावा मध्य प्रदेश आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला पंचायत ने भी मेला आयोजित किया. जिसमें बेरोजगार युवक युवतियों ने अपने लिये रोजगार तलाशा. मेगा जॉब फेयर का आयोजन सैलाना रोड स्थित शासकीय आईटीआई परिसर में हुआ.
मेले में लगभग कुल 11 प्राइवेट कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया की गई. प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी यू.पी. अहिरवार ने बताया कि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले में कम्पनियों द्वारा सेल्स एक्जूक्टिव, सिक्योरिटी गार्ड, आपरेटर, एजेंट, टेकनिशियन, सेल्समेन, हेल्पर आदि पदों पर सीधी भर्ती की. इसमें शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण व 18 से 40 वर्ष आयु तक के उम्मीदवारों का चयन किया गया.
इन कंपनियों में मिला रोजगार
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाली कम्पनियों में नवभारत फर्टिलाईजर लि. इंदौर, स्टार हेल्थ बीमा, एयरटेल पैमेंट बैंक रतलाम, संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विसेट प्रा.लि. पीथमपुर, टाईगर सिक्योरिटी रतलाम, अंज इंजीनियरिंग इंडिस्ट्रीज रतलाम आदि कंपनियों ने हिस्सा लिया. जॉब फेयर सोमवार सुबह 11.00 बजे से 4.00 बजे तक चला, जिसमें 82 लोगों को रोजगार मिला. रोजगार की तलाश में आये युवा अपनी शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा आदि साथ लेकर आये थे.
साल 2022 में इतने युवाओं को मिला रोजगार
जिला रोजगार कार्यालय ने साल 2022 में कुल 5 जॉब फेयर का आयोजन किया. जिसमें 1070 युवाओं का प्रारंभिक चयन किया गया. इन मेलों में कुल 94 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. कुछ कंपनियां रतलाम की थी. इसके अलावा मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से आयी कंपनियों ने भी युवाओं का चयन किया. इन चयन में महिलाओं की संख्या सबसे कम 165 रही है, जबकि 905 पुरुषों का चयन हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 16:37 IST