KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय PRT, TGT, PGT और अन्य पदों पर निकालेगा वैकेंसी, जल्द आएगा नोटिफिकेशन
उम्मीदवारों की भर्ती कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से की जाएगी। चयनित होने पर उम्मीदवारों को चयन की प्रारंभिक पोस्टिंग पर भारत में कहीं भी तैनात किया जा सकता है।
इन पदों पर होंगी भर्तियां
टीचिंग के पद-
PRT
TGT
PGT
असिस्टेंट प्रिंसिपल
नॉन-टीचिंग के पद
लाइब्रेरियन
फाइनेंस ऑफिसर
असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)
सेक्शन ऑफिसर (ASO)
सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (UDC)
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC)
हिंदी ट्रांस्लेटर
स्टेनोग्राफर ग्रेड-II
योग्यता
पीआरटी – 12वीं पास और डी.एड/जेबीटी/बी.एड. उम्मीदवार के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
टीआरटी – स्नातक और बी.एड. उम्मीदवार के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
पीजीटी – पोस्ट ग्रेजुएशन और बी.एड. उम्मीदवार के पास सीटीईटी प्रमाणपत्र होना चाहिए।
ऐसे कर पाएंगे अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।