MCD चुनाव में केजरीवाल ने चला ‘RWA’ कार्ड, जानिए क्या-क्या बड़े ऐलान किए
केजरीवाल ने कहा कि देखने को मिला है कि अक्सर छोटे-छोटे जिन कामों के लिए जनता को नेताओं के चक्कर काटने पड़ते हैं। अब जनता निर्णय लेगी और सरकार काम करेगी। एक तरह से देखें कि जितनी भी आरडब्ल्यूए हैं उन्हें मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा। आरडब्ल्यूए वो बॉडी होती हैं जो जनता के सबसे करीब होती हैं।
Delhi MCD Elections 2022: MCD चुनाव में कांग्रेस आखिर कहां है? देखिए क्या बोले दिल्लीवाले
उन्होंने कहा कि जैसे पार्षद किसी इलाके का बॉस होता है। ठीक वैसे ही आरडब्ल्यूए को उस वॉर्ड का नेता माना जाएगा। किसी भी व्यक्ति को काम कराना है तो उसे नेता के चक्कर नहीं काटने हैं। मिनी पार्षद को स्टेटस मिलने के बाद लोगों का आरडब्ल्यूए के दफ्तर जाकर बताना होगा कि उनकी क्या समस्या है। गली, पानी, बिजली, नाली, नुक्कड़ वही सारी समस्याओं को हल करेंगे। आरडब्ल्यूए के पास वो ताकत होगी जिनसे वो लोगों के सभी जरूरी काम कर सके।
सीएम ने कहा कि आरडब्ल्यूए को अपना दफ्तर चलाने और छोटे-छोटे काम कराने के लिए फंड उपलब्ध कराए जाएंगे। एक तरह से सही मायनों में आरडब्ल्यूए का सशक्तीकरण किया जाएगा। इसकी मंशा जनता को दिल्ली का मालिक बनाना है। आप चाहती है कि जनता दिल्ली की असली मालिक बने। इसके जरिये दिल्ली के हर नागरिक को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।