अंदर बैठीं रही तेलंगाना सीएम की बहन, पुलिस ने क्रेन से YSRTP चीफ की कार को क्रेन से खिचवाया- Video
<p style="text-align: justify;">हैदरादाबाद में उस वक्त एक अजीब नजारा देखने को मिला जब तेलंगाना की नेता और आंध्र प्रदेश की मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला एक कार के अंदर बैठीं थी और उस कार को पुलिस ने क्रेन से उठवा लिया.</p>
<p style="text-align: justify;">शर्मिला की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी ने के. चंद्रशेखर राव सरकार के खिलाफ पदयात्रा शुरू की है. वारंगल में राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ झड़प के बाद उन्हें सोमवार को हिरासत में ले लिया गया था.</p> .
Source link