ऋतुराज गायकवाड़ ही नहीं भारतीय बल्लेबाज मैदान पर गाड़ रहे झंडे, पहली बार एक साल में जड़े 3 दोहरे शतक, देखें लिस्ट
अन्य भारतीयों की बात करें तो शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 248, पृथ्वी शॉ ने पुडुचेरी के खिलाफ नाबाद 227, वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 219, संजू सैमसन ने गोवा के खिलाफ नाबाद 212, यशस्वी जायसवाल ने झारखंड के खिलाफ 203, कर्ण कौशल ने सिक्किकम के खिलाफ 202 और सचिन तेंदुलकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नाबाद 200 रन बनाए. (AP)