China Covid-19: कोरोना पाबंदियों के खिलाफ सड़कों पर लोग, चीन सरकार ने बढ़ाई फोर्स
इंटरनेट डेस्क। चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों ने वहां की सरकार के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। सरकार की और से लगाए गए सख्त लाकडाउन के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए है। इतना ही नहीं लोग जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है और इसी को देखते हुए राष्ट्रपति जीनपिंग ने फोर्स बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार देश में युवा पीढ़ी ने सरकार की बात मानने से इनकार कर दिया है और सड़कों पर अपना विरोध तेज कर दिया है। चीन ने बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जीरो कोविड नीति लागू कर रखी है।
शंघाई में सैकड़ों प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। यहां पर सरकार ने स्कूल कॉलेज, शॉपिंग मॉल सहित खाने पीने के रेस्टोंरेंट और बाजारों को बंद कर रखा है। चीन में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को भी 40,000 नए मामले सामने आए है।