Criminal Mental Health: क्या क्रिमिनल्स का दिमाग कुछ अलग तरह से चलता है..सायकाट्रिस्ट ने तसल्ली से सब बताया
नरेश तनेजा | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 28, 2022, 3:52 PM
नई दिल्ली: आफताब के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही श्रद्धा-हत्याकांड में हत्या को लेकर कई कयास, कई अंदाज़ लगाए जा रहे हैं। उनमें से एक यह है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या किसी मानसिक रोग की वजह से की। जिसका कारण उसके मस्तिष्क में हार्मोन्स का असंतुलन होना कहा जा रहा है। क्या वाकई हार्मोन्स असंतुलन मानसिक रोगों का कारण होते हैं? इस बारे में नवभारत टाइम्स डॉट कॉम के वरिष्ठ पत्रकार नरेश तनेजा ने फोर्टिस हॉस्पिटल के जाने-माने साइकियाट्रिस्ट डॉ. समीर पारिख से बात की