‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ज्यूरी हेड की टिप्पणी ‘उनकी व्यक्तिगत राय’: ज्यूरी बोर्ड
Jury Remarks On The Kashmir Files: द कश्मीर फाइल पर इजरायली फिल्ममेकर और ज्यूरी नादव लापिड की तरफ की गई टिप्पण के ज्यूरी बोर्ड ने खुद को किनारा करते हुए इसे व्यक्तिगत राय बताया है. नादव ने द कश्मीर फाइल्स की IFFI 2022 में एंट्री पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह वल्गर और प्रोपेगेंड पर आधारित फिल्म है. इधर, दूसरी तरफ ज्यूरी नादव लापिड के इस बयान की अनूपम खेर और फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने आलोचना करते हुए इसे कश्मीरी पंडितों का अपमान करार दिया है.