श्रद्धा मर्डर के आरोपी आफताब की गाड़ी पर हमला, लहराई तलवार – police van carrying aftab poonawala accused of shraddha murder attacked
naveen.pandey | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 28, 2022, 7:29 PM
इस वक्त की बड़ी खबर… श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला पर हमले की कोशिश हुई है। पुलिस आफताब को वैन में लेकर जा रही थी। इसी दौरान FSL ऑफिस के बाहर इस वैन पर हमला हो गया।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10 लोगों ने आफताब की वैन पर हमला किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की है। ऐसा बताया जा रहा कि हमला करने वाले लोग गुड़गांव से यहां आए थे। हमला करने वालों का कहना है कि वे पूरी प्लानिंग के साथ यहां आए थे। इनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए हैं।