पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर भारतीय गेंदबाजी को लेकर दे रहे हैं ज्ञान, बोले- आप धीमी गति के गेंदबाजों को खिलाते हैं तो…..
हाइलाइट्स
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा.
दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया.
नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के पहले ही टीम इंडिया की गेंदबाजी चर्चा का विषय बनी हुई है. टूर्नामेंट के दौरान भी भारतीय गेंदबाजी पर सवाल उठाए गए. हालांकि, प्रशंसकों और दिग्गजों ने गेंदबाजी को आड़े हाथों तब लिया जब वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों की वजह से टीम इंडिया को इंग्लैंड से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज इंग्लिश टीम के एक भी खिलाड़ी को पवेलियन भेजने में कामयाब नहीं हो सके थे.
वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी भारतीय गेंदबाजों ने निराश किया. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने भी भारतीय गेंदबाजी को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. सलमान बट का मानना है कि टीम प्रबंधन तेज गति के गेंदबाजों को मौका नहीं देती है जिसके कारण टीम इंडिया की तरफ से खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. पहले वनडे में टॉम लैथम और केन विलियम्सन के बीच एक बड़ी साझेदारी देखने को मिली थी. 221 रनों की इस पार्टनरशिप के सामने भारतीय गेंदबाजों ने घुटने टेक दिए थे.
भारत को गेंदबाजी के बारे में गंभीरता से सोचना होगा- सलमान बट
सलमान बट ने गेंदबाजों को लेकर कहा, ‘भारत को गेंदबाजी के बारे में गंभीरता से लेना होगा. उन्हें इस बारे में सोचना होगा कि वे अपने तेज गेंदबाजों को लाना चाहते हैं और उनका उपयोग करना चाहते हैं या मध्यम तेज गेंदबाजों पर टिके रहना चाहते हैं. आप उन तेज गेंदबाजों को मौका नहीं देते जिनके पास गति है और उन्हें अनुभव हासिल करने का मौका नहीं दिया जाता है. जब आप 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के साथ खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि कुछ नहीं बदल रहा है.’
टीम इंडिया को मिला नया हिटमैन…2 मैच …95 रन …और फिर बना लिया कई दिग्गजों को दीवाना
‘भारत की गेंदबाजी से न्यूजीलैंड को नहीं है खतरा’
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर कहा, ‘टीम इंडिया की गेंदबाजी में ऐसा कुछ नहीं है जिससे न्यूजीलैंड को खतरा हो. हालांकि उमरान मलिक ने तेज गति से गेंदबाजी की. उन्होंने जो रन दिए, वह उनकी गति के कारण थे, लेकिन उन्होंने विकेट हासिल किए. आखिरी 2-3 ओवरों को छोड़कर वह अन्य की तरह महंगे नहीं थे. बाकी गेंदबाजी अच्छी बल्लेबाजी पिच पर काफी औसत दिखती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs new zealand, Salman butt, Team india, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : November 28, 2022, 19:11 IST