दिल्ली के एक स्कूल को ईमेल से मिली बम की धमकी – delhi school receives bomb threat via email
नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस को सोमवार को एक ईमेल मिला जिसमें दक्षिण दिल्ली में स्थित एक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मिले ईमेल में सादिक नगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में बम रखे होने की सूचना दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और बम निष्क्रिय करने वाला दस्ता और खोजी कुत्तों का दस्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर को खाली करवाकर उसकी गहन तलाशी ली गई।
हालांकि, वहां से कुछ भी बरामद नहीं हुआ।
अधिकारी ने बताया कि यह किसी की शरारत मालूम होती है। उन्होंने कहा कि ईमेल की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।