MCD Election से पहले दिल्ली वालों ने महंगाई, रोजगार, सुकेश ठग और सत्येंद्र जैन सब पर बात की
abhishek.tripathi | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 28, 2022, 4:50 PM
नई दिल्ली: दिल्ली एक बार फिर चुनाव के लिए तैयार है। इस बार लोकसभा या विधानसभा नहीं, बल्कि MCD चुनाव। इसमें किसका माहौल टाइट है- आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस या इनमें से कोई नहीं। जानने के लिए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन की टीम ग्राउंड पर पहुंची। कनॉट प्लेस पर लोगों से बात की, माहौल को टटोला। कुछ लोग ने कहा कि बीजेपी नेशनल लेवल पर ठीक काम कर रही और एमसीडी में भी उसे ही होना चाहिए। वहीं कुछ लोग ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल सरकार अच्छा काम कर रही तो एमसीडी भी उनके पास होनी चाहिए।