Longest Lauki: ट्रेड फेयर में कुरुक्षेत्र का किसान लाया 6 फीट लंबी लौकी, बताया कैसे उगती है आदम कद की ये सब्जी
राकेश परमार | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Nov 28, 2022, 10:46 AM
दिल्ली में आयोजित ट्रेड फेयर में कुरुक्षेत्र के किसान रणधीर सिंह इतनी लंबी लौकी लेकर पहुंचे कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया। आदम कद की ये लौकी 6 फीट लंबी है। खास बात ये है कि लौकी की लंबाई खुद किसान रणधीर सिंह की हाइट से भी ज्यादा हो गई। उन्होंने बताया कि ये ऑर्गैनिक खेती का कमाल है और इसका बीज बहुत खास होता है।