Petrol Price Today: कार-बाइक वालों की बल्ले-बल्ले! पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत से राहत! चेक करें ताजा रेट्स
Petrol-Diesel Price Today 28 November 2022: कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे उठा-पटक के बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिख रहा है. हालांकि इस बीच कई जगहों पर तेल की कीमतों में कुछ पैसे का बदलाव हुआ है लेकिन देश के चार महानगरों में लगभग 6 महीने से ज्यादा से कोई बदलाव नहीं हुआ है. दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है.
पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
गौरतलब है कि देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश में आखिरी बार पेट्रोल की कीमत में बदलाव 22 मई को हुआ था. इतना ही नहीं, यह पहला मौका है जब पेट्रोल-डीजल के रेट करीब छह महीने से नहीं बदले हैं. तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा करती हैं और फिर नए रेट जारी करती है. सरकारी तेल कंपनी IOCL की ओर से आज का ताजा रेट जारी कर दिया गया है. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट्स.
महानगरों में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत
>> दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
>> मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
पिछले हफ्ते इन जागों पर पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव
– पिछले हफ्ते देश के कुछ शहरों में पेट्रोल -डीजल की कीमत में बदलाव हुआ. नोएडा में पेट्रोल-डीजल 19-19 पैसे ये महंगा होकर 96.84 और 90.10 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
– जबकि गाजियाबाद में भी पेट्रोल 18 और डीजल 17 पैसे महंगा होकर 96.58 रुपये और 89.75 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
– बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 82 पैसे प्रति लीटर महंगा और डीजल 77 पैसे महंगा होकर 108.12 रुपये और 94.86 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
– वहीं देश के चार महानगरों की बात करें तो यह अपने पुराने प्राइस पर बने हुए हैं.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर