Breaking: अक्षय कुमार करेंगे Mayawati की बॉयोपिक
anuj.shrivastava1 | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: May 14, 2022, 10:17 AM
पृथ्वीराज चौहान की बॉयोपिक के बाद ख़बर है कि अब अक्षय कुमार मायाबती पर भी एक बॉयोपिक करेंगे। इस बीच ख़बर है कि सिर्फ अक्षय कुमार की दहशत की वजह से देश के ज़्यादातर युवा आज कामयाब नहीं होना चाहते। इसके पीछे क्या है वजह, आइए जानते हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है। इस फिल्म में अक्षय के लुक को लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि वो Prithviraj Chaudhan कम और Housefull के बाला ज़्यादा लग रहे हैं।