Kuno Tiger Reserve: Sheopur के Kuno Reserve में फिर छोड़े गए दो चीते, संख्या बढ़कर हुई 5 | News 18
- November 28, 2022, 06:06 IST
- News18 MP Chhattisgarh
Bhopal News: श्योपुर के कूनो अभ्यारण में फिर दो चीते छोड़े गए. यहां 2 मादा चीता को बड़े बाड़े में रिलीज की गई है. इन 2 चीतों के साथ कूनो अभ्यारण में अब 5 चीते हो चुके हैं. जिन चीतों को छोड़ा गया है, उनमें आशा और तिबलिश शामिल है.