क्या है ईरान का अल्लाह से दुश्मनी वाला खतरनाक कानून जिसमें रैप सिंगर को मिली सजा-ए-मौत
ईरान (Iran) में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन (Hijab Protest) दिन पर दिन बड़ा रूप लेता जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाली ईरानी रैपर समान यासिन की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। समान को ईरान की इविन जेल में रखा गया है। उन्हें मौत की सजा सुनाई गई है और जेल में बुरी तरह से टॉर्चर किया जा रहा है।