अमेरिका, ब्रिटेन के साथ तनाव, पुतिन ने दी रूसी नौसेना के ‘अनिवार्य’ हमले की धमकी


हाइलाइट्स

  • व्‍लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि रूसी नौसेना शत्रुओं के लक्ष्‍यों पर ‘हमला’ करने के लिए तैयार है
  • क्रीमिया को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन के साथ चल रहे तनाव के बीच पुतिन का यह बयान आया है
  • रूस ने अपने सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्‍टम S-500 और जिरकॉन मिसाइल का परीक्षण किया है

मास्‍को
रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर यह देश के राष्‍ट्रीय हित में रहा तो रूसी नौसेना शत्रुओं के लक्ष्‍यों पर ‘अनिवार्य रूप से हमला’ करने के लिए तैयार है। क्रीमिया को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन के साथ चल रहे तनाव के बीच रूसी राष्‍ट्रपति का यह बयान आया है। इस तनाव के बीच ही रूस ने अपने सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्‍टम S-500 और जिरकॉन हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

पुतिन ने रूसी नौसेना दिवस पर सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजित एक विशाल परेड में कहा, ‘हम पानी के अंदर, पानी के ऊपर और हवा में उड़ रहे दुश्‍मनों की पहयान करने में सक्षम हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम एक अनिवार्य हमला भी कर सकते हैं।’ पुतिन ने रूस के नए हथियारों को ‘अपराजेय’ करार दिया है। कुछ दिन पहले ही क्रीमिया प्रायद्वीप के पास ब्रिटेन के अपना युद्धपोत भेजने पर रूस ने अपने लड़ाकू विमान भेज दिए थे, इससे तनाव काफी बढ़ गया था।
Zircon Missile: अमेरिका और नाटो देशों के साथ तनाव, रूस ने किया ‘ब्रह्मास्‍त्र’ का सफल परीक्षण
‘रूसी नौसेना के पास आज आज हर तरह की ताकत’
इस दौरान रूस ने ब्रिट‍िश युद्धपोत के पास बम बरसाए थे। पुतिन ने कहा, ‘रूसी नौसेना के पास आज वह हर चीज है जिसकी उसे अपने देश की सुरक्षा और राष्‍ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जरूरत है।’ हालांकि ब्रिटिश सरकार ने रूस के बम गिराने के दावे का खंडन किया था। दरअसल, वर्ष 2014 में रूस ने क्रीमिया को यूक्रेन से जबरन अलग कर दिया था लेकिन अभी भी ज्‍यादातर दुनिया क्रीमिया को यूक्रेन का हिस्‍सा मानती है।

पुतिन ने इस घटना के बाद पिछले महीने कहा था कि रूस ब्रिटिश युद्धपोत को डुबो सकता था जो अवैध रूप से उसके क्षेत्रीय जलसीमा में घुस रहा था। उन्‍होंने आरोप लगाया था कि अमेरिका इस तनाव को भड़का रहा है। पुतिन ने रविवार को कहा कि रूस ने दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में अपनी जगह बनाई है। रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइल बनाई जिसका अभी तक दुनिया में तोड़ नहीं है। बता दें कि कई देश अब इस मिसाइल को बनाने का प्रयास कर रहे हैं। रूस के पास अभी परमाणु हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा भंडार है।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.