Maharashtra News: महाराष्‍ट्र विधानसभा से 1 साल के लिए सस्‍पेंड हुए बीजेपी विधायक, अब सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार


नई दिल्ली/मुंबई
महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायकों को पीठासीन अधिकारी के साथ मिसबिहैव करने पर विधानसभा से एक साल के लिए सस्‍पेंड कर दिया गया है। इन सभी विधायकों ने अपने निलंबन को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। अधिवक्ता अभिकल्प प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने इन विधायकों की ओर से शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है। उन्होंने इन विधायकों को एक साल के लिए सस्‍पेंड करने के विधानसभा के प्रस्ताव को चुनौती दी है।

सस्‍पेंड किए गए 12 सदस्य संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भातखलकर, पराग अलवानी, हरीश पिंपले, योगेश सागर, जय कुमार रावत, नारायण कुचे, राम सतपुते और बंटी भांगड़िया हैं। इन विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव राज्य के संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने पेश किया और ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

निलंबन के खिलाफ महाराष्ट्र बीजेपी का विरोध प्रदर्शन

पीठासीन अधिकारी से धक्‍कामुक्‍की
नवाब मलिक ने बीजेपी विधायकों का नाम लेते हुए कहा था कि इन विधायकों ने स्टेज पर जाकर पीठासीन अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की सदन के अंदर नेता विपक्ष ने स्पीकर का माइक तोड़ा। इसके बाद जब हाउस स्थगित हो गया, तब बीजेपी नेताओं ने स्पीकर के केबिन में जाकर अधिकारियों से 15 मिनट तक धक्का-मुक्की की।

.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published.